भारतीय समाज शास्त्री विचारक: गोविन्द सदाशिव घुर्ये

जीवन परिचय youtube g.s ghurye

जन्म: महाराष्ट्र १२ दिसम्बर १८९३ सारस्वत ब्राह्मण परिवार में 
मृत्यु :१९८३ (८१ वर्ष की आयु में )

  • गोविन्द सदाशिव घुर्ये की रूचि प्रारंभ से ही संस्कृत में थीं उन्होंने अपनी स्नातक की परीक्षा संस्कृत और अंग्रेजी में पास की
  • संस्कृत में M.A करने वाले घुर्ये ने अल्फिन्स्तन कॉलेज में शिक्षण कार्य करते हुऐ पैट्रिक गिद्देन्न्स को "Bombay as an Urban Center " लेख प्रस्तुत किया इसी लेख के कारण उन्हें एक विदेशी छात्र वृति प्राप्त हुई 
  • लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में घूरे ने एल.टी होबहॉउस के साथ काम किया 
  • इसके बाद घुर्ये Cambridge University आ गए जहा उन्होंने रिवेर्स के साथ और "Caste and race in India" नामक अपना शोध पत्र प्रस्तुत  और P.hD की उपाधि हैडन के मार्गदर्शन में ली  क्योंकि अब तक रिवेर्स की मृत्यु हो गयी थी
  • 1919 में बम्बई में शुरुआत हुआ समाज शास्त्र घुर्ये के नेतृत्व नयी बुलंदियों को छुआ जब इसकी जिमेंदारी 1924 में घुर्ये ने रीडर के तौर पर ली 
  • संशेप में घ्र्रे भारतीय समाज शास्त्र के अगुवा थेyoutube g.s ghurye
Drop here!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुस्तके और लेखक books and writers भाग 1

पुस्तके एवं लेखक books and writers भाग 3

पुस्तके एवं लेखक books and writers भाग 4 indian sociological thinkers